आज भूमि पुत्र मंगल ग्रह का गोचर कर्क राशि में हुआ है. मंगल आज 01:56 ए एम पर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश किए हैं, जो दो महीने से कुछ ज्यादा दिनों तक कर्क में रहेंगे. मंगल 3 अप्रैल से लेकर 7 जून तक कर्क में रहेंगे, जिसका नकारात्मक प्रभाव 6 राशि के लोगों पर हो सकता है. उन लोगों को इन दिनों में विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दुर्घटना, रोग, धन हानि की आाशंका होगी. इन लोगों को मंगल की शांति के लिए कुछ ज्योतिष उपाय करने होंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में मंगल के गोचर का किन राशियों पर अशुभ प्रभाव होने वाला है? उनको कौन से उपाय करने चाहिए.
कर्क में मंगल गोचर 2025: इन 6 राशियों को होगी कठिनाई!
मेष: अप्रैल में मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के लिए अशुभ फलदायी हो सकता है. आपका स्वभाव उग्र हो सकता है और आप पहले से अधिक क्रोध कर सकते हैं. आपको गुस्से पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो आपके काम और रिश्ते दोनों ही खराब होंगे. इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. गलत लोगों से दूरी बनाकर रखें. खानपान सही रखें, नहीं तो बीमार होंगे. दांपत्य जीवन में सही आचरण करें, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति होगी.
कर्क: मंगल का गोचर आपकी राशि में हुआ है तो आप संयम से काम लें. मन को शांत रखें और विवाद से दूर रहें. इससे आपको हानि हो सकता है. सड़क दुर्घटना का डर है, ऐसे में सावधानी से वाहन चलाएं. जीवनसाथी के साथ प्यार से पेश आएंगे तो दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा अन्यथा तनाव बढ़ेगा. किसी महिला का दिल न दुखाएं. आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को होगा सूर्य का गोचर, इन 5 राशि के लोगों की लगेगी लॉटरी, धन से भरेगी तिजोरी!
सिंह: मंगल का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लोगों के लिए प्रॉपर्टी का विवाद पैदा कर सकता है. जमीन से जुड़े मामलों में आपके लिए कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं. कोई भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छे से पढ़ लें. नौकरी करने वालों का ट्रांसफर हो सकता है. स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. इन दो महीनों में भागदौड़ ज्यादा हो सकती है.
तुला: मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण तुला राशिवालों के करियर में परेशानियां आ सकती हैं. इस वजह से आप दो माह तक कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपके लिए दिक्कतें पैदा हों. वैवाहिक जीवन में प्रेम और धैर्य से काम करें. जीवनसाथी के विचारों का सम्मान करें. गुस्सा न करें, नहीं तो रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. काम अटक सकते हैं या फिर सफलता के लिए बहुत अधिक प्रयास करने होंगे. अचानक से धन खर्च हो सकता है.
धनु: मंगल का गोचर धनु राशि के लोगों को भी सावधान करने वाला है. लव लाइफ में तनाव और विवाद की अशंका है. पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. शांति से काम लें. आपका स्वभाव उग्र हो सकता है, इससे रिश्तों में परेशानी आ सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है. खानपान पर ध्यान दें, नहीं तो पाचन संबधी समस्याएं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मेष वाले धन को लेकर रहें सावधान, वृषभ के लिए आगे बढ़ने के मौके, मिथुन की चमेगी किस्मत! पढ़ें अप्रैल मासिक राशिफल
मकर: मंगल का अशुभ प्रभाव मकर राशि के लोगों पर भी देखने को मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लोग काम में सावधान रहें, कोई भी नया काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं को अच्छे से समझ लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. पैसों के लेन-देन में भी सावधानी बरतने होंगे. बेवजह की यात्राओं के कारण आप परेशान हो सकते हैं.
मंगल ग्रह के उपाय
मंगल दोषों को दूर करने और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए मंगलवार का व्रत करें और हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. बूंदी का भोग लगाएं. बजरंगबली को लंगोट अर्पित करें. मंगल को अच्छा करने के लिए अपने भाई, बहन और मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. मंगल के बीज मंत्र ओम अं अंगारकाय नम: का जाप भी कर सकते हैं.