Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeराज्य-शहरआतंकवाद पर आस्था भारी, वैष्णो देवी के यात्रियों की संख्या-बढ़ी: जुलाई...

आतंकवाद पर आस्था भारी, वैष्णो देवी के यात्रियों की संख्या-बढ़ी: जुलाई के अंत तक ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही है कंफर्म सीट – Gwalior News



पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई है। जम्मू, कटरा जाने वाली ट्रेनों में लंबे वेटिंग चल रही है। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हिन्दुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद भी जहां कुछ दिनों के

.

जम्मू जाने वाले भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। सिर्फ 4 दिनों के भीतर 500 से अधिक श्रद्धालु ग्वालियर से जम्मू के लिए रवाना हो चुके है। वहीं जुलाई अंत तक अभी भी यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी वारदात के बावजूद मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है।

ग्वालियर चंबल अंचल से 100 से अधिक यात्री रोज रवाना हो रहे है। ग्वालियर चंबल अंचल से बड़ी संख्या में रवाना हो रही श्रद्धालुओं की संख्या आतंकवादियों पर करारा तमाचा है। कटरा से जबलपुर जा रहे यात्री योगेश ने बताया कि मां वैष्णो देवी की यात्रा निरंतर जारी रहे हैं।

श्रद्धालुओं के जोश में किसी भी तरह की कमी न हो जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा तक चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। एक ओर जहां मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर आधार शिविर कटरा में पंजीकरण की बात हो या फिर मां वैष्णो देवी भवन पर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन की बात हर तरफ श्रद्धालु कतारों में निरंतर इंतजार कर रहे हैं।

अंडमान, झेलम और मालवा में नो रूम

5 मई को अंडमान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस-स्लीपर नोरूम,6 मई को जबलपुर कटरा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस-स्लीपर नोरूम,7 मई को झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस-स्लीपर नोरूम,8 मई को अंडमान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस व झेलम एक्सप्रेस में नो रूम है। इन ट्रेनों के एसी में भी वेटिंग चल रही है, जिनकी कंफर्म होने की संभावना कम है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular