आतंकी घटना के विरोध में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ कैंडल मार्च निकालकर जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार दोपहर आतंकी हमला हुआ। पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकियों ने नाम पूछकर सैलानियों पर गोली चलाई, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे देश में रोष की लहर फैल गई। अलीगढ़ में भी इस घटना का विरोध किया गया।
.
आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए अलीगढ़ में कैंडल मार्च निकाला गया। हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर यह कैंडल मार्च निकाला और इस आतंकी घटना का विरोध किया। उन्होंने इस्लामिक टैरर का विरोध किया और सरकार से मांग करी कि आतंकियों के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाए।
मुस्लिम बोले, देश का मुसलमान घटना से आहत
कैंडल मार्च के दौरान मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की आतंकी घटना का देश का मुसलमान घोर विरोध और निंदा करता है। इस तरह का इस्लामिक आतंकवाद रुकना चाहिए और सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए। कैंडल मार्च निकालकर उन्होंने इस घटना में मारे गए 27 लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।
सेंटर प्वाइंट पर निकाला गया मार्च
आतंकी घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सेंटर प्वाइंट पर कैंडल मार्च निकाला और सरकार से कठोर एक्शन लेने की मांग की। मार्च निकालने वालों का कहना था कि सरकार को ऐसे मामलों के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए, जिससे कि देश में दुबारा ऐसी घटना न हो।