Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeदेशआतंकी हमले पर फारुक बोले- पाकिस्तान पहले अपनी दुर्दशा देखे: अशांति...

आतंकी हमले पर फारुक बोले- पाकिस्तान पहले अपनी दुर्दशा देखे: अशांति फैलाने की जगह भारत से दोस्ती और अपनी बेहतरी का रास्ता खोजे


  • Hindi News
  • National
  • Farooq Abdullah Vs Pakistan; Gulmarg Terrorist Attack | Jammu Kashmir NC

श्रीनगर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फारूक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय की आवश्यकता है।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) चीफ फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को हिंसा बंद करके भारत के साथ दोस्ती का रास्ता तलाशना चाहिए।

फारूक ने कहा, ‘हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं, तो वे (पाकिस्तान) ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बाधित करने के लिए, हमें गरीब बनाने के लिए?

उन्होंने कहा कि गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते। आप जानते हैं कि वे (आतंकवादी) कहां से आते हैं। ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की जगह अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए, अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।

मैं शहीदों के परिवार से माफी मांगता हूं अब्दुल्ला ने कहा कि मैं गुलमर्ग हमले के शहीद जवानों और मृतक कुलियों को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवारों से माफी मांगता हूं।

अब्दुल्ला से पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हुए रिकॉर्ड मतदान से क्या पाकिस्तान हताश है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनावों में मतदान किया और अब विधानसभा लोगों के लिए काम करेगी। हमें उम्मीद है कि केंद्र पूर्ण राज्य का दर्जा देगा ताकि सरकार लोगों के लिए काम कर सके।

उमर अब्दुल्ला की केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात पर फारूक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार को चलाने के लिए केंद्र के साथ समन्वय की आवश्यकता है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैं हर बार यही कहता था कि समन्वय अच्छी बात है क्योंकि सब कुछ उनके (केंद्र सरकार) पास है।

फारूक ने कहा था- कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने 21 अक्टूबर को कहा था कि अगर इस्लामाबाद (पाकिस्तान) भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहता है तो उसे यहां आतंकी घटनाएं रोकनी होंगी

उन्होंने कहा था कि दोनों देशों में बातचीत कैसे हो सकती है? आप (पाकिस्तान) हमारे निर्दोष लोगों को मारते हैं और फिर बातचीत के लिए कहते हैं। जब तक पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हत्याएं बंद नहीं करता, तब तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच कोई बातचीत नहीं हो सकती। पूरी खबर पढ़ें…

………………………………………

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला: 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत; 3 से ज्यादा आतंकियों के शामिल होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास गुरुवार शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में 2 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा 2 पोर्टर की भी मौत हो गई। पोर्टर सेना की मदद के लिए होते हैं, वे पहाड़ी इलाके और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में मदद करते हैं। हमले में सेना के 3 जवान घायल हुए थे। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular