- Hindi News
- National
- Delhi Religious Structure Row: CM Atishi Writes To LG, LG Denies Allegations
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि धार्मिक समिति ने राजधानी में कई मंदिरों और बौद्ध पूजा स्थलों को तोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना को लेटर लिखा है।
आतिशी ने कहा कि इन ढांचों में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय के लिए बेहद पूजनीय हैं। इन्हें तोड़ने से दलित समुदाय की भावनाएं आहत होंगी। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि इन स्थलों को न तोड़ा जाए।
LG ऑफिस आरोपों को खारिज करते हुए कहा;-

न तो कोई मंदिर, मस्जिद, या पूजा स्थल तोड़ा जा रहा है और न ही ऐसा कोई आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राजनीति कर रही हैं।
आतिशी के लेटर के 2 अहम पॉइंट्स…
- मुझे बताया गया है कि धार्मिक समिति ने 22 नवंबर 2024 की एक मीटिंग में पूरी दिल्ली में कई धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। पिछले साल तक धार्मिक समिति का फैसला दिल्ली सीएम के माध्यम से एलजी के पास जाता था, लेकिन इस बार प्रक्रिया का पालन सही से नहीं किया गया।
- पिछले साल जारी एक आदेश में एलजी ऑफिस ने कहा था कि धार्मिक संरचनाओं का विध्वंस सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मामला है और निर्वाचित सरकार के दायरे में नहीं आता है। यह सीधे उपराज्यपाल के दायरे में होगा। तब से धार्मिक समिति के काम की निगरानी सीधे आपके तरफ से की जा रही है। इन संरचनाओं के विध्वंस से कई समुदायों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इसलिए मेरा अनुरोध है कि किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को ध्वस्त न करें।
आतिशी ने लेटर में कई धार्मिक स्थलों का जिक्र किया
आतिशी ने एलजी को लिखे लेटर में जिन मंदिरों और धार्मिक संरचनाओं की बात की है, उनमें वेस्ट पटेल नगर के नाला मार्केट में स्थित मंदिर, दिलशाद गार्डन में स्थित मंदिर, सुंदर नगरी में स्थित एक मूर्ति, सीमा पुरी में स्थित एक मंदिर, गोकल पुरी में स्थित मंदिर, न्यू उस्मानपुर एमसीडी फ्लैट्स के बगल में स्थित मंदिर शामिल हैं।
LG ने आतिशी से कहा था- केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ CM कहा, मैं आहत हूं
इससे पहले सोमवार को एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा। आपसे पहले CM (अरविंद केजरीवाल) के पास एक भी विभाग नहीं था, जबकि आप कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
LG ने लिखा था कि कुछ दिन पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थाई और काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा। यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हूं। यह न केवल आपका बल्कि आपको नियुक्त करने वाली भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है।
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी ने कहा था- आप गंदी राजनीति करने की जगह दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया। मैं अरविंद केजरीवाल जी के दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं।