हिसार के आदमपुर में घर के बार खड़ी गाड़ी से बैटरी और मकान के अंदर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया है। परिवार के अंदर सो रहे थे। सुबह देखा, तो हैरान रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
आदमपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर निवासी भागीरथ ने बताया कि बीती रात को अपनी गाड़ी मकान के बाहर खड़ी करके परिवार के साथ अंदर सो गए थे। सुबह जब उठे तो उन्होंने देखा कि मकान के बाहर जो गाड़ी खड़ी की है, उसमें से किसी व्यक्ति ने बैटरी चोरी कर ली है।
इसके बाद मकान के अंदर जाकर मकान में समान देखा, तो मकान के अंदर से गैस सिलेंडर गायब है। उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में मकान में घुस आया और गैस सिलेंडर चोरी कर लिया।