Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeझारखंडआदित्यपुर में अपहरण और हत्या के आरोपी धराए: जोमैटो डिलीवरी बॉय...

आदित्यपुर में अपहरण और हत्या के आरोपी धराए: जोमैटो डिलीवरी बॉय से लूटपाट और लोडर ऑपरेटर की हत्या के मामले में 6 गिरफ्तार – saraikela kharsawan News



पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय से लूटपाट और एक लोडर ऑपरेटर की हत्या के मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय से लूटपाट और एक लोडर ऑपरेटर की हत्या के मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

पहले मामले में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर खकरा सोरेन से मारपीट कर मोबाइल छीनने और जबरन पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार और विकास राय नाम के इन आरोपियों ने पीड़ित के परिवार से 8 हजार रुपए की रंगदारी भी मांगी थी। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

दूसरे मामले में टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में कार्यरत लोडर ऑपरेटर अभय सिंह की हत्या के आरोप में आकाश मुखी, सुमित मुखी और विकास योगी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, दोनों मामलों में पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर त्वरित कार्रवाई की। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular