गोंडवाना समाज का अनोखा विवाह उत्सव
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आदिवासी संस्कृति और परंपरा का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा स्थित जोगी द्वीप में आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया।
.
सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर ग्राम अर्जुनी से खमरिया होते हुए जोगी द्वीप पहुंचे। बारातियों ने आदिवासी परिधान पहने हुए थे। आदिवासी परंपरा के अनुसार महिलाओं ने वर और बारातियों का स्वागत किया।
सांसद ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने शहीद नरेश धुव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हो रहा यह आयोजन सभी समाजों के लिए प्रेरणादायक है।
वैवाहिक खर्च कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
समाज के अध्यक्ष दौलत कुंजाम ने बताया कि यह पहल युवाओं को परंपरा से जोड़ने और वैवाहिक खर्च कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टीकवेंद्र जाटवर ने इसे पर्यावरण-संवेदनशील वैवाहिक प्रणाली का आदर्श उदाहरण बताया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से समाज के लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।