31 मार्च तक राशन कार्ड के उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा। ई-केवाईसी के लिए मात्र 5 दिन बचे हुए हैं। इतने कम समय में पलामू में 6 लाख 39 हजार लोगों का ई केवाईसी करने की चुनौती है। 33% लाभुक ई-केवाईसी कराने के लिए
.
4 लाख 53 हजार 227 परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है। जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या 19 लाख 30 हजार 418 है। इनमें से 12 लाख 91 हजार लोगों ने ई-केवाईसी करा ली है। इधर ई-केवाईसी नहीं होने के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है।
आधार अपडेट कराने के लिए उमड़ रही भीड़ : ई-केवाईसी कराने में आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। राशन कार्डधारियों के बच्चों के साथ कई वयस्कों का भी आधार अपडेट नहीं है। जिस कारण ई-केवाईसी नहीं हो रहा है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों का जमावड़ा आधार कार्ड अपडेट सेंटरों में हो रहा है। सिर्फ ई-केवाईसी मामला होता तो आधार अपडेट का काम सेंटरों में जल्दी हो जाता है। लेकिन अभी राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की भीड़ भी आधार कार्ड अपडेट सेंटर में लग रही है। योजना के लाभुक आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ के कारण आधार अपडेट सेंटरों में बैठने की जगह नहीं है।