राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय पुस्तक ‘आपदा प्रबंधन एवं बचाव’ का विमोचन किया गया। न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में आयोजित समारोह में आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने पुस्तक का लोकार्पण किया।
.
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका के. शारदा के मार्गदर्शन में इस पुस्तक का संपादन हुआ। उन्होंने 33 जिलों के शिक्षकों की टीम बनाकर यह कार्य पूरा किया। यह पुस्तक छात्रों में आपदा जागरूकता बढ़ाएगी। साथ ही स्कूलों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग भी देगी।
राज्यपाल पुरस्कार विजेता कोंडागांव की शिक्षिका मधु तिवारी का लेख ‘बाढ़ आपदा एवं उसके बचाव’ पुस्तक में शामिल किया गया है। उनके लेख में आपदा से बचाव के व्यावहारिक समाधान दिए गए हैं।
राज्य स्तरीय पुस्तक ‘आपदा प्रबंधन एवं बचाव’ का विमोचन
दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ऑडियो फॉर्मेट भी उपलब्ध
पुस्तक में QR कोड का विशेष प्रयोग किया गया है। इन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो, एनिमेशन और मॉक ड्रिल देख सकते हैं। दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ऑडियो फॉर्मेट भी उपलब्ध है।
समारोह में सभी योगदानकर्ता शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मधु तिवारी को विशेष सम्मान मिला। पुस्तक के सह-संपादक धर्मानंद गोजे, प्रीति शांडिल्य, कृष्णपाल राणा, संतोष कुमार पटेल और पुष्पेंद्र कुमार कश्यप का योगदान भी सराहनीय रहा।

मंत्री टंकराम वर्मा से पुरस्कार लेती हुई शिक्षिका के. शारदा