कलियासोत क्षेत्र में बिना अनुमति शुरू किए गए गुरु बार पर आबकारी विभाग के अमले ने गुरुवार देररात छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अमले को यहां से आधा दर्जन से अधिक महंगे ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। इसके अलावा भारी तादाद में अलग-अलग ब्रांड की
.
इस दौरान कई स्थानों पर लोग शराब पीते मिले। ऐसे में बिना लाइसेंस शराब पिला रहे होटल और ढाबा संचालकों समेत यहां शराब पीने वाले 33 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए। दैनिक भास्कर ने 10 अप्रैल के अंक में बिना अनुमति गुरू बार का संचालन किए जाने के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद ही आबकारी अमले ने यहां छापामार कार्रवाई की।
बताया गया है कि नीलबड़, रातीबड़ और कोलार क्षेत्र के होटल, ढाबों पर आबकारी की टीम ने छापामारी की। इस दौरान नटखट रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर, वाइट आर्किड, बेसिल, वन माल्ट, कंट्री साइड मिडोज और हाइड आउट समेत अन्य होटल और ढाबों पर टीम ने तलाशी ली। इसके अलावा कलखेड़ा निवासी राजा कश्तवार के कब्जे से 25 पाव देशी शराब जब्त की गई। राजा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।