Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराशिफलआमलकी एकादशी कब? बनेंगे 3 शुभ संयोग, जानें तारीख, मुहूर्त, पारण, महत्व,...

आमलकी एकादशी कब? बनेंगे 3 शुभ संयोग, जानें तारीख, मुहूर्त, पारण, महत्व, लगेगी 68 मिनट की भद्रा


Last Updated:

Amalaki Ekadashi 2025 Date And Time: फाल्गुन शुक्ल एकादशी व्रत को आमलकी एकादशी और आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार की आमलकी एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बनने वाले हैं. उस दिन 68 मिनट की भद्रा भी लगेगी. …और पढ़ें

आमलकी एकादशी तारीख 2025.

हाइलाइट्स

  • एकादशी तिथि का प्रारंभ 9 मार्च को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर होगा.
  • आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी भी कहते हैं.
  • आमलकी एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बनने वाले हैं.

फाल्गुन शुक्ल एकादशी के व्रत को आमलकी एकादशी और आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है. हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है. इस बार की आमलकी एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बनने वाले हैं. उस दिन 68 मिनट की भद्रा भी लगेगी. आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और श्रीहरि को आंवले का भोग लगाते हैं. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि आमलकी एकादशी कब है? आमलकी एकादशी की तारीख, मुहूर्त, पारण समय और आंवला एकादशी का महत्व क्या है?

2025 की आमलकी एकादशी तारीख
दृक पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ 9 मार्च को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर होगा. य​ह तिथि 10 मार्च को सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, इस साल आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी का व्रत 10 मार्च सोमवार को रखा जाएगा.

3 शुभ संयोग में आमलकी एकादशी 2025
इस साल की आमलकी एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं. आमलकी एकादशी वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. ये तीनों ही शुभ माने जाते हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 06:36 बजे से देर रात 12:51 बजे तक रहेगा. वहीं शोभन योग प्रात:काल से लेकर दोप​हर 01:57 बजे तक है. एकादशी को पुष्य नक्षत्र पूरे दिन है. उसका समापन देर रात 12:51 बजे होगा.

आमलकी एकादशी 2025 मुहूर्त
आमलकी एकादशी पर ब्रह्म मुहूर्त 04:59 ए एम से 05:48 ए एम तक है. उस दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12:08 बजे से 12:55 बजे तक है. आमलकी एकादशी की पूजा आप ब्रह्म मुहूर्त से कर सकते हैं क्योंकि उस समय शोभन योग रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:36 बजे से बन रहा है, इस योग में पूजा पाठ, शुभ कार्य करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है, कार्य सफल सिद्ध होते हैं.

आमलकी एकादशी 2025 भद्रा का समय
आमलकी एकादशी के दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन ​यह भद्रा 68 मिनट के लिए ही है. भद्रा का प्रारंभ सुबह मे 6 बजकर 36 मिनट से होगा और समापन सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर होगा. भद्रा का वास पृथ्वी पर है, इसमें पूजा पाठ कर सकते हैं, लेकिन कोई शुभ कार्य न करें अन्यथा उसमें बाधाएं आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: आज रात बुध का बदलेगा घर, इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, 70 दिन रहेंगे शुभ!

आमलकी एकादशी व्रत पारण समय 2025
आमलकी एकादशी के व्रत का पारण 11 फरवरी को 06:35 ए एम से 08:13 ए एम के बीच किया जाएगा. उस दिन द्वादशी ति​थि का समापन सुबह 08:13 ए एम पर होगा.

आमलकी एकादशी का महत्व
आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु करी पूजा करता है, उसे स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन आंवले के पेड़ की भी पूजा करते हैं. यह सभी पापों को नष्ट करने वाला शुभ वृक्ष है. इस दिन जो आंवले के पेड़ को स्पर्श करता है उसे दोगुना फल मिलता है. जो आंवला खाता है उसे तिगुना फल मिलता है.

homedharm

आमलकी एकादशी कब? बनेंगे 3 शुभ संयोग, जानें तारीख, मुहूर्त, पारण, महत्व, भद्रा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular