तेज हवाओं से आम पेड़ का डाली टूटकर बच्ची पर गिरा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज हवाओं से आम के पेड़ की डाली टूटकर एक बच्ची के ऊपर गिर गई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को तमनार क्षेत्र में तेज हवाएं चलने लगी। इससे कुधरीपारा की रहने वाली साक्षी सिदार (12) अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर आम बीनने के लिए गई थी। सभी आम बिन रहे थे, तभी अचानक एक पेड़ की डाल टूटकर सीधे साक्षी के ऊपर गिर गई।
इलाज के लिए अस्पताल लाया
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद तत्काल मामले की जानकारी उसके परिजनों को मिली। तब उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बाकी बच्चों को मामूली चोट
इस मामले में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि कल शाम की घटना है और तेज हवाओं से आम का डाली टूट गया। जिसकी चपेट में बालिका आ गई। बाकी बच्चों को मामूली चोट पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।