Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरआयुक्त बोले- कान्ह नदी किनारे होगा पौधारोपण: कुएं-बावड़ियों की चल रही...

आयुक्त बोले- कान्ह नदी किनारे होगा पौधारोपण: कुएं-बावड़ियों की चल रही विशेष सफाई, कुएं में आया पानी – Indore News


नगर निगम आयुक्त ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।

इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और सफाई का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर निगम आयुक्त प्रभात रंजन जोन-18 पहुंचे और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के पास बह रही कान्हा नदी के किनारे चल रहे सफाई कार्यों

.

कमिश्नर ने घाटों की साफ-सफाई, नदी की पीचिंग और लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ-साथ जैव विविधता को बनाए रखने वाले हरित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों पर कितना अमल हुआ है।

कान्ह नदी की सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करते नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा।

इसी अभियान के तहत जोन-15 क्षेत्र में केसरबाग चौकी के पास स्थित एक प्राचीन कुएं की भी सफाई की गई। कुएं से करीब 8 ट्रैक्टर ट्रॉली गाद निकाली गई, जिससे वहां जल की आवक फिर से शुरू हो गई है। यह कार्य जोन अधिकारी सुनील जादौन के निर्देशन में पूरा किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री विवेक जैन, सहायक यंत्री आकाश जैन, जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular