पीड़ित ने दोषी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
निवाड़ी जिले के जेरोन थाने में तैनात आरक्षक इंदल यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम रौतेरा के दूध विक्रेता कुंअरलाल यादव ने शनिवार को एसपी को शिकायत की है।
.
पीड़ित कुंअरलाल की शिकायत के मुताबिक, दो दिन पहले सुबह कुंअरलाल जब जेरोन बाजार दूध बेचने जा रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत आरक्षक इंदल यादव ने उन्हें रोक लिया। आरक्षक ने मनीष भट्ट की दुकान पर शराब पी थी।
पीड़ित को थाने ले जाकर पीटा
आरक्षक ने पहले गाली-गलौज की। फिर पीड़ित को जबरन थाने ले गया। वहां हाथ-पैर और चप्पलों से बुरी तरह पीटा। इससे पीड़ित को चोटें आईं। अगले दिन आरक्षक ने धमकी देते हुए कहा कि अगर चुप नहीं रहा तो दोबारा थाने बुलाकर पीटूंगा और झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा।
पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी से शिकायत की है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है। एसपी राय सिंह नरवरिया ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।