प्रदेश के पुलिस विभाग में रेंज स्तर पर आरक्षक भर्ती चल रहीं है। वर्तमान में पहले चरण में शारीरिक परीक्षा हो रही। राजनांदगांव जिले में हुए शारीरिक परीक्षा के दौरान गड़बड़ी सामने आई है। गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने अपने ही आरक्षक व शारीरिक परीक
.
ऐसे में अब कवर्धा में हुए इस भर्ती को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कवर्धा में हुए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा में 15 हजार से अधिक बेरोजगार युवक शामिल हुए थे। अब इन बेरोजगारों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रहीं है। इस संबंध में डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हैदराबाद की कंपनी द्वारा शारीरिक परीक्षा की एंट्री की गई है।
लेकिन, हमारे यहां किसी भी प्रकार से कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। क्योंकि, जिस दिन जो इवेंट हुए, उसी दिन ऑनलाइन व ऑफलाइन एंट्री की जांच भी हुई।