विराट कोहली
विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बना दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और 200 से ज्यादा का स्कोर टांग दिया। जहां एक ओर विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया, वहीं काफी वक्त बाद देवदत्त पडिक्कल भी फार्म में नजर आए। आखिरी के कुछ ओवर्स में जितेश शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।
बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ बनाय आईपीएल का अपना सबसे बड़ा स्कोर
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जो काम अक्सर शाम के मैच में कप्तान करते ही हैं। टीम ने 20 ओवर में केवल 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन ठोक दिए। ये राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी का आईपीएल के इतिहास में अब सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले इसी वेन्यू पर यानी बेंगलुरु में ही आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ साल 2015 में सात विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। इसके बाद से आरसीबी ने इस टीम के खिलाफ इतने रन कभी नहीं बनाए। यानी आरसीबी ने करीब 10 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट कोहली ने खेली शानदार 70 रनों की पारी
आरसीबी की ओर से भले ही फिल साल्ट बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन विराट कोहली एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने शुरुआत को बहुत तेज नहीं की, लेकिन जैसे जैसे उनकी पारी आगे बढ़ी उनका वही रूप दिखाई दिया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। फिल साल्ट 26 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने 42 बॉल पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए। विराट कोहली ने दो छक्के और आठ चौके लगाए, वहीं देवदत्त के बल्ले से तीन छक्के और चार चौके आए।
टिम डेविड नहीं दिखा सके कमाल
टिम डेविड को प्रमोट कर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वे उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। उन्होंने 15 बॉल पर 23 रन बनाए। वहीं जीतेश शर्मा ने 10 बॉल पर ही 20 रन ठोक दिए। संदीप शर्मा दो विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा को एक एक विकेट मिला।
Latest Cricket News