Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारआरा में जॉब कैंप का आयोजन, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: Swiggy में कई...

आरा में जॉब कैंप का आयोजन, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: Swiggy में कई पदों पर निकली बहाली, बेहतर पैकेज के साथ ऑन द स्पॉट बहाली – Bhojpur News


भोजपुर में 16 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर आरा में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगार युवा इसकी जानकारी के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन,आरा कैंपस में संपर्क कर सकते हैं।

.

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉब कैम्प में आरा में निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट कैंपस में चयन करेगी। निजी क्षेत्र की कंपनी Swiggy ,आरा और पटना में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी।

जिला नियोजनालय कार्यालय में होगा जॉब कैंप का आयोजन।

जॉब कैम्प में आवेदन देने के लिए ऐसे करें अप्लाई

जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले । कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी ।

कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेरोजगारों को Delivery Boy पद के लिए होनहार युवाओं को ऑन स्पॉट रोजगार मिलेगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का फोटो,बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है ।

कम्पनी विवरणी निम्न प्रकार है

• कम्पनी का नाम :–Swiggy ,Ara & Patna

•पद :– Delivery Boy

• शैक्षणिक योग्यता:- न्यूनतम 8th पास

• सैलरी :–25000–30000

• उम्र :– 18 वर्ष से 40 वर्ष तक

• आवेदक :– पुरुष एवं महिला

नोट:–मोटरसाइकिल,आधार एवं ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

• स्थान :–जिला नियोजनालय,कृषि भवन कैंपस,आरा

• समय:–सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक

जॉब कैम्प में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नही हो पाए है वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं।

साथ ही जिला नियोजनालय,भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है । जॉब कैम्प में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका ई पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधाप्रदाता के रूप में होगी ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular