आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के.जी. रोड मोहल्ले में शनिवार को हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली चेहरे पर बाएं गाल पर लगी है, जो आर-पार हो गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
.
घटना के बाद परिजन ने उसे इलाज आरा सदर अस्पताल लाया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के.जी.रोड मोहल्ला निवासी अजीत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सत्यम है। घटना की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती।
पापा-चाचा में हो रही थी लड़ाई, मोहल्ले के युवक ने चलाई गोली
सत्यम कुमार ने बताया कि उसके पिता और चाचा आपस में झगड़ा कर रहे थे और झगड़े के दौरान वे दोनों आपस में हाथापाई करने लगे। तभी मोहल्ले के दो युवक नशे में धूत वहां आए और बोले कि मारो इसे मारो।
तभी उसके भाई ने कहा गया कि यह लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं, तुम क्यों आग लगाने के लिए आए हो। इसी बात पर नशे में धुत एक युवक ने हथियार निकाल कर उसे गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया।
वहीं, दूसरी तरफ जख्मी युवक सत्यम ने मोहल्ले के ही मोनू नामक युवक पर घर पर आकर ललकारने और उसके साथ एक युवक पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि उक्त बदमाश ने उसे गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अपने स्तर मामले की छानबीन कर रही है।