आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को 2 बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
मृतक की पहचान मुफस्सिल के गनौली गांव निवासी कमलेश सिंह के पुत्र शशि भूषण सिंह(41) के तौर पर हुई है। घायल युवक अभिनव राज(26) मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में भोजपुर-बक्सर के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
जख्मी युवक अस्पताल में चल रहा इलाज।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
मृतक के जीजा अजय सिंह ने बताया कि शशि भूषण सिंह अपनी पत्नी को लाने के लिए घर से नारायणपुर जा रहे थे। जबकि बाइक सवार ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। जमुनी टोला और चवरिया गांव के बीच दोनों हादसे के शिकार हो गए। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शशि भूषण सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मामले की सूचना पर पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिवार में पत्नी रत्ना देवी और 2 पुत्र है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।