भोपाल ट्रेनर्स फोरम और सेंट्रल इंडिया की रविवार को ट्रेनर फ्रेटरनिटी की बैठक हुई। इस बैठक में आईटी, साइबर, बैंकिंग, फाइनेंस, एजुकेशन, इंश्योरेंस, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के 40 से अधिक प्रोफेशनल ट्रेनर्स शामिल हुए। बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क
.
बैठक में मौजूद सभी ट्रेनर्स का मानना था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जितनी जल्दी अपनाया जाएगा, उतना ही यह रोजगार और विकास के नए रास्ते खोलेगा। मुख्य आयोजिका डॉ. संगीता कुमार ने कहा कि जैसे पिछले दशक में इंटरनेट का बोलबाला था, वैसे ही आने वाला दशक AI का होगा।
इसे एक चुनौती नहीं, बल्कि अवसर की तरह लेना चाहिए। AI पर विशेष सेशन आशुतोष मंगल द्वारा लिया गया। इस दौरान सभी ट्रेनर्स को बताया गया कि किस तरह वे अपने कार्य क्षेत्र में AI का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सह-आयोजक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यह मंच भोपाल के ट्रेनर्स को जॉब रेफरल और प्रोजेक्ट रेफरल में मदद करेगा। ट्रेनर्स ने एलिवेटर पिच के ज़रिए एक नई स्किल भी सीखी और सभी ने क्रॉस लर्निंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
इस मौके पर राजीव अग्रवाल, स्वाति तिवारी, ओमनाथ शर्मा, रश्मि भार्गव, रश्मि गोलियां, सृष्टि उमेकर, अविरल पवार, अक्षत श्रीवास्तव, योगेश पंडित, रूपाली बजाज, पुष्पराज श्रीवास्तव और अन्य लोग मौजूद थे।