Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारआर्म्स एक्ट के आरोपी के घर पर छापेमारी: मधेपुरा में हथियार...

आर्म्स एक्ट के आरोपी के घर पर छापेमारी: मधेपुरा में हथियार के साथ देसी मार्केट और तलवार बरामद, स्कूल से चोरी निर्माण का सामान भी बरामद – Madhepura News



मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछहा गांव में पुलिस ने एक अभियुक्त के घर से देसी मास्केट, तलवार और निर्माणाधीन एससी-एसटी आवासीय विद्यालय से रंगदारी के रूप में लाए गए लाखों रुपए का निर्माण सामग्री बरामद किया है। पुलिस सभी बरामद सामान को ट्रैक्

.

फायरिंग कर सामान लूटा

एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मछहा वार्ड दो निवासी भोला यादव द्वारा मछहा स्थित निर्माणाधीन एससी एसटी आवासीय विद्यालय के ठेकेदार के मुंशी को हथियार का भय दिखाकर गोली फायर करते हुए निर्माण सामग्री लेकर चला गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से शंकरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

निर्माण कंपनी के मुंशी सुनील कुमार सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मछहा गांव में एससी-एसटी आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। उसी गांव के भोला यादव समेत अन्य चार-पांच लोग निर्माण स्थल पर पहुंचकर उनसे हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे थे। बदमाशों ने वहां रखा बालू, छड़ गिट्टी समेत अन्य निर्माण सामग्री तीन-चार गाड़ी पर लेकर चला गया।

जान से मारने की दी धमकी

मुंशी ने बताया कि ये लोग आए दिन जान से मारने की धमकी देकर निर्माण स्थल पर रखा सामान लेकर चले जाते हैं। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और निर्माण सामग्री की बरामदगी के लिए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

जिसमें शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, दरोगा महितोष परासर, उदय कुमार एवं भतनी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश एवं पुलिस बल को शामिल किया गया। गठित टीम ने आरोपी भोला यादव के घर, कामत मवेशी का चारा रखने वाला घर और जलावन रखने वाले घर, पुआल का ढेर आदि जगहों की तलाशी ली तो देसी मास्केट, तलवार के साथ अन्य सामान बरामद किया गया। इस दौरान सभी अभियुक्त घर से फरार हो गए। इस मामले में भोला यादव, उनके बेटे तथा भतनी थाना क्षेत्र गोपालपुर निवासी जयकुमार यादव के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।

हथियार के साथ कई सामान बरामद

शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अभियुक्त के घर व अन्य ठिकाने से हथियार के अलावा बोरवेल पाइप, पीवीसी ग्लास, टाइल्स, शौचालय सीट, शटरिंग पाइप, बिजली पैनल बॉक्स, मिक्सर प्लेट, रेलिंग ग्रिल, फेंसिंग बाउंड्री ग्रिल समेत भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular