शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत आर्ष भारत व भाषा सत्याग्रह विषय पर केंद्रित परिसंवाद का आयोजन कल (सोमवार) को होगा। कार्यक्रम सुबह 11 से महाविद्यालय के सभागार में शुरू होगा। अतिथि विधायक शैलेंद्
.
परिसंवाद में दोपहर 12.30 बजे से शुरू होने वाले विचार सत्र में आर्ष भारत और भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर व्याख्यान होंगे। आयोजन समिति के डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि इस सत्र की अध्यक्षता वृंदावन वृंदावन मठ के महंत नरहरिदास, सारस्वत वक्ता गुरुग्राम हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश्वर वशिष्ठ और मुख्य वक्ता के रूप में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन के विद्वान श्रीराम तिवारी मुख्य वक्ता होंगे।
परिसंवाद के अंतिम सत्र में दोपहर 2.45 बजे से भाषा सत्याग्रह और बुंदेलखंड विश्वकोश योजना पर चर्चा की जाएगी। जिसके मुख्य वक्ता सप्रे संग्रहालय भोपाल के पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर होंगे। अध्यक्षता आयुर्वेदाचार्य डॉ. राजेश शुक्ला करेंगे। परिसंवाद के सारस्वत वक्ता महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थान भोपाल के पं. प्रभु दयाल मिश्रा होंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ, नगर के साहित्यकारों व अन्य लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।