कोंडागांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार की दी गई यूनिफॉर्म साड़ी का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि साड़ी की क्वालिटी खराब है और बहुत पतली है। साड़ी पारदर्शी होने के कारण उन्हें पहनने में दिक्कत होती है।
.
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उन पर यूनिफॉर्म पहनने का दबाव बना रहे हैं। अधिकारी वेतन काटने की धमकी भी दे रहे हैं।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि या तो उन्हें अच्छी क्वालिटी की यूनिफॉर्म दी जाए या फिर बिना यूनिफॉर्म के काम करने की अनुमति दी जाए।
खराब गुणवत्ता की साड़ी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पा रॉय के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। पुष्पा रॉय ने कहा कि सरकार ने 2024 में जो यूनिफॉर्म साड़ी दी है, वह बेहद पारदर्शी है। साड़ी की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। इस कारण कार्यकर्ताओं को इसे पहनने में असुविधा होती है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में दी गई पारदर्शी साड़ी को यूनिफॉर्म के रूप में पहनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई।