Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशआलमी तब्लीगी इज्तिमा में शिरकत करने वालों का स्वागत: जमीअत उलमा...

आलमी तब्लीगी इज्तिमा में शिरकत करने वालों का स्वागत: जमीअत उलमा मध्यप्रदेश एवं सर्व धर्म सद्भावना मंच ने जमातियों को कराया चाय नाश्ता – Bhopal News


जमीअत उलमा मध्यप्रदेश और सर्व धर्म सद्भावना मंच के संयुक्त तत्वावधान में आलमी तब्लीगी इज्तिमा के समापन के अवसर पर जमातियों का स्वागत किया गया और उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने एक साथ मिलकर

.

समारोह में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने एकजुट होकर दुआ की और लौटने वाले जमातियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून, ईसाई धर्मगुरु फादर आनंद मुतुंगल, सिख समाज से गुरुचरण अरोड़ा , शेख मुर्तुजा अली, इकबाल मसूद, मोहम्मद कलीम एडवोकेट, शैलेन्द्र शैली, गुरुवेंद्र सिंह, हाजी हनीफ अयूबी, मोहम्मद अहमद खान और मोहम्मद ज़ुबैर अयूबी ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सभी ने मिलकर कहा कि यह हमारे देश की परंपरा है कि हम सब एक-दूसरे के धर्म और विश्वास का सम्मान करते हैं। इस एकता का संदेश आगे बढ़ाते हुए, सभी धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने इज्तिमा में शामिल जमातियों का दिल से स्वागत किया और उन्हें भव्य जलपान की व्यवस्था प्रदान की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular