अलीराजपुर में 13 साल की 6वीं की छात्रा से सामूहिक रेप का मामला सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एक गांव की है।
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि सोमवार शाम को पीड़ित परीक्षा देकर अपनी मां की दुकान पर अकेली थी। उसकी मां की बड़े बनाने की दुकान है। इस दौरान पांच युवक वहां पहुंचे। इनमें से तीन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दो आरोपी दुकान के बाहर निगरानी करते रहे।
पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने की कार्रवाई की मांग
इस घटना पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों में पहले स्थान पर है। उन्होंने सरकार से दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।