मंगलवार से ही रस्में शुरू हो गई हैं।
गुना जिले में अक्षय तृतीया के अवसर पर आवन गांव में लोधा समाज के 17वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हो गई है। इस वर्ष 66 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे, जिनमें 13 वधु और 14 वर आवन गांव के हैं।
.
सम्मेलन का आरंभ हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुआ। दिनभर गंगाजली पूजन, कलश यात्रा और वेदी पूजन जैसे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। शाम को सामजिक चेतना सम्मेलन में नवदंपतियों के जीवन निर्माण पर चर्चा की गई। इसके बाद पारंपरिक पहरावनी कार्यक्रम और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। विवाह की मुख्य रस्में अक्षय तृतीया पर होंगी।
ब्राह्मण समाज का चल समारोह कल
इधर, परशुराम जयंती पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की शोभायात्रा पुरानी गल्ला मंडी स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा तेलघानी, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार और लक्ष्मीगंज होते हुए भार्गव कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ संपन्न होगी।