Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशआशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को लिखा पत्र: ​​​​​​यूपी के युवक पर...

आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को लिखा पत्र: ​​​​​​यूपी के युवक पर रील के नाम पर छवि करने का आरोप; कार्रवाई की मांग – Betul News


बैतूल में आशा कार्यकर्ता महिला संगठन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैतूल को पत्र लिखकर आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ वीडियो बनाने और उन्हें वायरल करने की शिकायत की है। संगठन का आरोप है कि कुछ लोग जानबूझकर आशा कार्यकर्ताओं की छवि को खराब करने क

.

पत्र में साइबर सेल के माध्यम से वीडियो बनाने और वायरल करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसकी प्रतिलिपि साइबर सेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल और जिला स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल को भी भेजी गई है।

आशा ऊषा कार्यकर्ता महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा ठाकरे और प्रदेश सचिव सीमा पटेल के नेतृत्व में यह मामला उठाया गया है। संगठन का मानना है कि आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है।

यूपी के बरेली निवासी शाहिद अबरानिया ने डॉ. झटका नाम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में की गई टिप्पणी

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा ठाकरे ने बताया कि यूपी के बरेली निवासी शाहिद अबरानिया ने डॉ. झटका नाम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह आशा कार्यकर्ताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे है।

वीडियो में यह बोला-

QuoteImage

आज कल मोहल्ले में इतनी आशा दीदियां हो गई है। अगर किसी के घर बच्चा पैदा होने वाला होता है, पता नहीं इनको कहां से खुशबू पहुंच जाती है। उस घर के चक्कर काट-काट कर चप्पलें घिस देती है। हर दो महीने में अल्ट्रा साउंड कराती है। क्यों कराती है, ये आशा दीदी जाने, अल्ट्रा साउंड वाला जाने। मैं कुछ नहीं कहूंगा। जिस रात बच्चा पैदा होने वाला रहता है, उस रात बच्चे के बाप से ज्यादा खुशी इनको होती है। माने कल सुबह इनाम मिलने वाला है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular