Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ मैच...

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी इंडिया ए की टीम, हो गया खुलासा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

England Lions vs India A: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 20 जून से किया जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकल में अपना सफर शुरू करेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मुकाबले खेलेगी। यह मैच चार-चार दिन के होंगे। यह मैच आईपीएल खत्म होने के ठीक बाद खेले जाएंगे। इन मुकाबलों का आयोजन इस वजह से भी किया जाएगा ताकि भारतीय टीम के खिलाफ अपने फॉर्म को फिर से हासिल कर सके।

टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक रहा साल 2024

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलेगी, लेकिन साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से मिली हार के कारण टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो गई। यह पहला मौका था जब टीम इंडिया ने WTC के फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई थी। इन दोनों सीरीज के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा निराश किया।

लायंस के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की तलाश

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के दौरान दोनों टीमें युवा खिलाड़ियों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करेगी। ताकि मुख्य सीरीज शुरू होने से पहले इन प्लेयर्स को नेशनल टीम के लिए तैयार किया जा सके। पिछले साल इंग्लैंड लायंस के विपक्षी खिलाड़ियों में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे, जो सभी बाद में साल के अंत में भारत के लिए टेस्ट खेलने गए। जब ​​भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, तो उनके विपक्षी खिलाड़ियों में स्कॉट बोलैंड, सैम कोंस्टास, ब्यू वेबस्टर और नाथन मैकस्वीनी शामिल थे, जो सभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले थे। ऐसे में इन मुकाबलों के काफी अगम रोल होता है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 22 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

BCCI ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, प्लेयर्स को लेकर जारी किए 10 सख्त नए नियम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular