Jasprit Bumrah Fitness: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। तब सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर थे। लेकिन सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें पीठ में जकड़न महसूस हुई थी, जिससे वह मैदान से बाहर चले गए थे और दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए। अभी बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं चुना गया है। जबकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल हैं। अब ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट में पता चला है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला खेलकर अपनी मैच फिटनेस का परीक्षण करेंगे। टीम मैनेजमेंट को भी उम्मीद है कि उनका ये प्लान सफल रह सकता है।
इंग्लैंड सीरीज के कुछ मैच मिस करेंगे बुमराह: अगरकर
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि हम फिलहाल बुमराह की फिटनेस के बारे में सुनने का इंतजार कर रहे हैं। उनके कम उपलब्ध होने की संभावना है। मुझे लगता कि वह इंग्लैंड सीरीज के पहले कुछ मैचों के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। कम से कम जितना हमें पता चला है। हम शायद अगले हफ्ते या उसके बाद उनकी फिटनेस के बारे में और अधिक जानेंगे।
अजीत अगरकर ने कहा कि बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को कम से कम पांच हफ्ते (सिडनी टेस्ट 5 जनवरी को समाप्त हुआ) आराम करने की अनुमति दी है। इसके बाद क्या वह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उनका स्कैन किया जाएगा। हम पता लगाएंगे कि उनकी स्थिति उस समय कैसी है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई फिजियो ही कुछ बता सकता है।
तीसरे वनडे में खेल सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को पांच हफ्ते रेस्ट देने की जो डेडलाइन है, वह 10 जनवरी को खत्म हो जाएगी। जबकि इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेल सकते हैं और अपनी फिटनेस जांच सकते हैं। लेकिन इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अभी बुमराह की जगह इंग्लैंड सीरीज के लिए हर्षित राणा को मौका मिला है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा थे।
भारत के लिए हासिल कर चुके हैं 149 वनडे विकेट
टीम मैनेजमेंट और भारतीय फैंस हर हाल में चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएं, क्योंकि उनके ऊपर काफी हद तक भारतीय तेज गेंदबाजी टिकी हुई है। वह ऐसे प्लेयर हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से 89 वनडे मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं।
भारतीय टीम ने साल 2024 में सिर्फ तीन ही वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले, जिसमें से दो में उसे हार झेलनी पड़ी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 6, 9 और 12 फरवरी को मुकाबले खेलेगी। इसके बाद 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अभियान की शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल का कैसा है 50 ओवर्स फॉर्मेट में रिकॉर्ड? औसत देख आप भी रह जाएंगे हैरान
रोहित शर्मा ने BCCI की नई प्लेयर्स पॉलिसी पर दिया जवाब, कहा – आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया?
Latest Cricket News