जोस बटलर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर पाकिस्तान से भी ज्यादा किसी टीम का खराब प्रदर्शन रहा तो वो इंग्लैंड थी। इंग्लैंड की टीम ने इस संस्करण में कुल तीन मुकाबले खेले और तीनों ही में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में अंग्रेज टीम का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ था, जहां उन्हें 7 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के नाम था।
इंग्लैंड के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 205 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था, जहां उन्हें 5 विकेट से हार मिली थी। वहीं उनका दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ था, इस मैच में भी अफगान टीम ने अंग्रेज को 8 रन से शिकस्त दी। वहीं आखिरी मुकाबले में उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया। इन तीन हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक भी मैच जीते बिना सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड जुड़ गया। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तान भी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच जीते बिना सबसे ज्यादा तीन मुकाबला हारा था।
चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक भी जीत के बिना सबसे ज्यादा हार
- 3 – जिम्बाब्वे, 2006
- 3 – वेस्टइंडीज, 2009
- 3 – पाकिस्तान, 2013
- 3 – इंग्लैंड, 2025
जोस बटलर का कप्तानी में रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 45 वनडे मैचों में कप्तानी की थी। उनमें से उन्हें 18 में ही जीत मिली और 26 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था। हाल के दिनों में बतौर कप्तान बटलर एकदम फ्लॉप दिखे थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी, वहां भी टी-20 और वनडे सीरीज में अंग्रेज को हार मिली थी।
जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को आखिरी मैच से पहले बटलर ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। जोस बटलर ने कहा कि वो इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं। यह उनके और टीम के लिए सही निर्णय है। उन्हें उम्मीद है कि कोई और टीम को लीड करते हुए वहां ले जाएगा जहां टीम को होना चाहिए। बटलर ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में मिली दो हार के बाद टीम का सफर खत्म हो गया। वो इस हार से काफी दुखी हैं। टीम के साथ ब्रेंडन मैकुलम के आने के बाद, वो उनके साथ काम करने और टीम को आगे ले जाने के लिए उत्साहित थे, लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई इसलिए उन्हें लगता है कि, बदलाव के लिए यह सही समय है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में किसका पलड़ा है भारी, आंकड़ें देखकर टेंशन में आ जाएंगे कप्तान रोहित!
इमरान ताहिर भी हो गए पीछे, एक विकेट लेते ही साउथ अफ्रीकी बॉलर का बड़ा कीर्तिमान
Latest Cricket News