Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सइंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान,...

इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, पांच नए खिलाड़ियों को मिला मौका – India TV Hindi


Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 11 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें तीन टी20 और पांच वनडे मैच शामिल हैं। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है, जिनमें से टी20 टीम में पांच नए खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है। टी20 टीम में शामिल नए खिलाड़ियों में एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स, वारविकशायर के जैकब बेथेल और डैन मूसली, लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज जोश हल और हैम्पशायर के तेज गेंदबाज जॉन टर्नर शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी अपने घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं की नजर में आए और उन्हें इस सीरीज में मौका दिया गया है। 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

वनडे टीम में गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, मैथ्यू पॉट्स, जेमी स्मिथ और जोश हल को शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के आगामी वनडे मुकाबलों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। टीम चयन के दौरान कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, जिनमें जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और क्रिस जॉर्डन का नाम शामिल है। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 विश्व कप 2024 की टीम में थे, लेकिन उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा, टॉम हार्टले, जो हाल ही में इंग्लैंड के कैरेबियाई दौरे का हिस्सा थे, को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

इंजरी के कारण बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड को इंजरी के कारण टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इस बार इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे, जो पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। बटलर दोनों ही प्रारूपों में टीम की कमान संभालेंगे। उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे और टी20 स्क्वाड

इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

यह भी पढ़ें

Women T20 World Cup का नया शेड्यूल आया सामने, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में टीम में होंगे बड़े बदलाव, PCB लेने जा रहा बड़ा फैसला

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular