- Hindi News
- National
- Engineer Rashid Vs Omar Abdullah; Jammu Kashmir Article 370 | PM Modi BJP
श्रीनगर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोकसभा सांसद और अवामी इत्तेहाद पार्टी के चीफ इंजीनियर राशिद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 अब्दुल्ला परिवार से पूछकर ही हटाया था। उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने उन्होंने बुधवार सुबह कहा- भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की मदद की है, जिसके कारण घाटी में NC की वापसी हुई है। पूरा मैच फिक्स था।
राशिद ने कहा- उमर अब्दुल्ला स्टेहुड, धारा 370 और 35A की बात करते हैं। उमर अब्दुल्ला आर्टिकल 370 से भाग रहे हैं। जब पीएम मोदी ने 370 हटाई थी, तो उससे 3 दिन पहले उन्होंने फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कुछ भी नहीं हटने वाला है, लेकिन 370 हटा दी गई। इसके बाद फारूक और उमर अब्दुल्ला को गेस्ट हाउस में रखा गया। ऐसा लगता है जैसे फारूक-उमर केंद्र सरकार के फैसले के साथ थे।
दरअसल, राज्य में 2014 में हुए चुनाव के बाद भाजपा और पीडीपी की गठबंधन की सरकार बनी थी। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसके बाद राज्य को 2 यूनियन टैरिटरी में बांट दिया गया था। 10 साल बाद सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में NC-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई। उमर ने नई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार सुबह शपथ ली।
खबर अपडेट की जा रही है।