बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया। जमुई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर की छात्रा अनुप्रिया ने विज्ञान संकाय में 477 अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया।
.
शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया। बता दें कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय के किसी भी छात्र ने लगातार चौथे साल टॉप-5 में स्थान नहीं बनाया।
मैट्रिक परीक्षा में हासिल किया था 13वां स्थान
मेधावी छात्रा अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी कुमार सरकारी शिक्षक हैं। अनुप्रिया ने मैट्रिक परीक्षा में भी बिहार में 13वां स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने प्लस टू तक की सारी पढ़ाई गांव में ही रहकर की। इंटर परीक्षा की तैयारी में उन्होंने यूट्यूब और कोचिंग का सहारा लिया।
तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी अनुप्रिया एमबीबीएस करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हैं। उनके बड़े भाई बीपीएससी टीचर हैं, दूसरा भाई सरकारी कॉलेज से बी.टेक कर रहे हैं और तीसरा भाई नीट की तैयारी में जुटा है। अनुप्रिया की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।