मोती महल कैंपस स्थित नगर निगम के म्यूजियम में रखे वीरांगना लक्ष्मीबाई और तात्या टोपे के हथियारों को हाइलाइट करने के लिए गैलरियों में आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जो इस सप्ताह दिल्ली से आ जाएगी। म्यूजियम मे
.
दोपहर में आर्किटेक्ट ने म्यूजियम में चल रहे कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल कार्य की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) तैयार है। इस सप्ताह डीपीआर भेज दी जाएगी। इससे काम और जल्दी से पूरा हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान इच्छिता ने जहां-जहां काम चल रहा है। उसका बारीकी से निरीक्षण भी किया। जहां कुछ और नया कराने की बात थी। उसे सुदर्शन कंस्ट्रक्शन कंपनी के संजय मित्तल को बताई।
निरीक्षण में निगम के प्रोजेक्ट आफिसर महेंद्र अग्रवाल और प्रोजेक्ट इंजीनियर आशीष राजपूत भी साथ रहे। गौरतलब है कि इंटक द्वारा मोतीमहल संग्रहालय का सुपरविजन किया जा रहा है।
टाइम लाइन में करें काम, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा
आयुक्त संघ प्रिय ने शाम को इंटेक की आर्किटेक्ट और निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि 30 मार्च 2026 टाइम लाइन की डेट है। इसके आगे कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। इसी टाइम लाइन में काम करना होगा। यदि कोई समस्या है तो बताएं। उनका निराकरण कराएंगे। इस दौरान संबंधितों ने बताया कि जेडओ-13 का आफिस और पार्क विभाग का आफिस खाली नहीं हुआ है। इस वजह से उक्त स्थल पर काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों ऑफिसों का जल्द ही खाली कराया जाएगा।