रिफाइनरी प्लांट में निदेशक (रिफाइनरीज)
बरौनी रिफाइनरी की स्थापना के बाद चल रहे अब तक के सबसे बड़े विस्तारीकरण का तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार ने बरौनी रिफाइनरी का दौरा कर बीआर-09 परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
.
बरौनी रिफाइनरी पहुंचे अरविंद कुमार का स्वागत कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा एवं कार्यकारी निदेशक (परियोजना) रिफाइनरी मुख्यलाय जॉयदीप चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
स्वागत करते हुए।
रियल-टाइम ऑप्टिमाइजर का शुभारंभ
इस दौरान निदेशक ने सबसे पहले एवीयू-III यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइजर का शुभारंभ किया। यह इंडियन ऑयल की रिफाइनरियों में रियल-टाइम ऑप्टिमाइजर का पहला कार्यान्वयन है, जिसे बरौनी रिफाइनरी में लगाया गया।
इसे एडवांस्ड प्रोसेस कंट्रोल (APC) के साथ एकीकृत किया गया है। जिसमें मॉडल-आधारित गुणवत्ता परिणामों को नियंत्रित मानदंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यह पहल रिफाइनरी की संचालन क्षमता, सुरक्षा और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए बनाई गई है।

बैठक का दौरान उपस्थित लोग।
जिज्ञासु और सक्रिय बने रहने के लिए किया प्रेरित
बीआर-09 परियोजना की समीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण पैकेजों के पी.एम.सी. शामिल थे। निदेशक ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से युवा अधिकारियों को जिज्ञासु और सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया है।
उन्होंने पीएसएम एवं रिलेबिलिटी एंड टर्नअराउंड जैसे नवस्थापित विभागों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अनुभवी अधिकारियों से आह्वान किया कि इन प्रणालियों को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान दें। जिससे संयंत्रों की विश्वसनीयता में वृद्धि हो और जोखिमों की बेहतर पहचान के माध्यम से शून्य दुर्घटनाओं का लक्ष्य हासिल किया जा सके। बैठक में उन्होंने परिचालन उत्कृष्टता, सुरक्षा मानकों और रणनीतिक पहलों पर चर्चा की।