बीएसएफ व पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार तस्कर व उनसे बरामद हथियार।
पंजाब की भारत-पाकिस्तान सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पुलिस पंजाब पुलिस ने दसे संयुक्त अभियानों में के तहत हथियार व हेरोइन की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई खेप व हथियार को पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत में ड्रोन
.
पहला ऑपरेशन फाजिल्का जिले में किया गया, जहां बीएसएफ की टीम ने स्थानीय एसएसओसी फाजिल्का के सहयोग से एक संदिग्ध घर की तलाशी ली। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान कुलदीप सिंह व राघव कुमार के तौर पर हुई है। तस्करों के कब्जे से दो पिस्तौल, 23 गोलियों से भरी 9 मिमी की कारतूस, दो मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
यह कार्रवाई अबोहर जिले के एक फार्महाउस से की गई, जहां तस्करों ने इन वस्तुओं को छिपा रखा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान और उनके नेटवर्क की जांच के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी आगे और पीछे की कड़ी का पता लगाया जा सके।
पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन से भेजा गया बैग, जिसमें दो पिस्टल व बुलेट्स को रिकवर किया गया है।
गुरदासपुर जिले में हेरोइन और हथियारों की बरामदगी
दूसरा ऑपरेशन गुरदासपुर जिले के गांव गहलेरी में किया गया। यहां बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के सहयोग से एक काले बैग से दो पैकेट हेरोइन बरामद किए। हेरोइन का वजन 1.07 किलोग्राम था। इसके अलावा, इस बैग में दो .30 बोर पिस्तौल, 46 गोलियों की .30 बोर कारतूस, 20 गोलियां 9 मिमी की और चार मैगजीन भी पाई गईं।
इस खेप को पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से ड्रोन के माध्यम से फेंका गया था। इस दौरान एक बैग भी मिला, जिस पर क्रिकेटर रहे शाहिद अफरीदी की तस्वीर बनी हुई थी।
12 मार्च को मिली थी पिस्टल व मोबाइल
इससे पहले 12 मार्च को अमृतसर के सरहदी गांव से पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से भेजी गई दो पिस्टल व मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया था। जिसके बाद फोन जब्त कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां तस्करों की तरफ से पिस्टल्स भेजे जाने की मंशा का पता लगाने में जुटी हुई हैं।