इंडो-नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी के जवानों ने 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 44वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट तिलोरंजन चकमा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई। उन्होंने बताया कि जवानों को सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा की
.
उसके पास से बोरे में 6 किलो गांजा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव निवासी जगरन्नाथ चौधरी के बेटे राजू चौधरी के रूप में की गई। वहीं जब्त गांजा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 2.40 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल गांजा और तस्कर को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। इधर भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने कहा कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।