होली के पावन अवसर पर श्रीनगर स्थित रेखा गांधी गार्डन में कंडों की होली जलाकर पूजन किया गया। स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने विधि-विधान से होली की पूजा की। होली के डंडे को गुलाल और नारियल के हार से सजाकर उसकी परिक्रमा की गई।
.
डॉक्टर पीयूष गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इनमें गणेश रेगि, श्याम मोटवानी, अनिल जैन, आनंद जैन, ममता सेठ, गोविंद खंडेलवाल, किशोर गोयल और पार्षद दिनेश संगकारा प्रमुख रूप से शामिल थे। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।