इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 की 200 आंगनवाड़ियों को स्मार्ट बनाने की पहल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है, ताकि बच्चों का शैक्षणिक, बौद्धिक और शारी
.
इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा -बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं। यदि आप आंगनवाड़ी में आने वाले इन बच्चों की सच्चे मन से सेवा करते हैं, तो यह ईश्वर की पूजा के समान है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बड़बोले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, “भारत की क्षमता को कम ना आंके। यदि युद्ध हुआ तो 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।”
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र की आंगनवाड़ियों में 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 60 से लेकर 150 तक बच्चे हैं। कुल मिलाकर 7 हजार बच्चे प्रतिदिन आंगनवाड़ी में आते हैं। 2-3 घंटे आंगनवाड़ी की दीदी के साथ गुजारते हैं। इसलिए आप इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह रखकर प्यार और स्नेह दे। इनको अच्छे संस्कार दें। महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज जैसे शूरवीरों की कहानियां इन बच्चों को सुनाए, जिससे ये बच्चे हमारे महापुरुषों की गौरवगाथा को सुने, देश की संस्कृति और संस्कारों को पहचाने। यदि इसके लिए किताबों की जरूरत होगी तो हम उपलब्ध करवा देंगे।
मंत्री विजयवर्गीय बोले-आंगनवाड़ी को क्रिएटिविटी का क्षेत्र बनाएं
उन्होंने आगे कहा- जब मैं बच्चा था, तो मां से पूछता था कि यह काला पत्थर क्या है? मेरी मां मुझे बताती थी कि ये लड्डू गोपाल है। बच्चे जब प्रश्न पूछते हैं तो उनके अंदर तार्किक क्षमता का विकास होता है। बच्चों को आर्ट सिखाएं, इससे बच्चों में क्रिएटिविटी का विकास होगा। आंगनवाड़ी को क्रिएटिविटी का क्षेत्र बनाएं, जिससे माता-पिता आगे रहकर बच्चों को आंगनवाड़ी में छोड़ने के लिए आएं। आंगनवाड़ियों में इस बात की प्रतिस्पर्धा होना चाहिए कि किसकी आंगनवाड़ी में ज्यादा बच्चे आते हैं।
आंगनवाड़ी से जुड़े लोग अपनी आवश्यकता हमें बताएं। हम आपकी हर जरूरत को पूरा करेंगे। सरकार की ओर से यदि संभव नहीं हुआ तो हम अपनी ओर से मदद करेंगें। बच्चे यदि कम्प्यूटर में रुचि रखेंगे तो हम आंगनवाड़ियों को कम्प्यूटर भी उपलब्ध करवाएंगे। बच्चों को यदि आप भगवान समझकर उनकी सेवा करेंगे तो आपको भगवान की सेवा के बराबर फल मिलेगा। अपने जन्मदिन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैने जन्मदिन पर गोसेवा की बात कही थी। इंदौर और इंदौर के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों ने गोसेवा की है। मैं इस समय पार्षदों से अनुरोध करुंगा कि वह अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ मनाएं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा -बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं।
मंत्री बोले- जनप्रतिनिधि लव जिहाद पर ध्यान दें
कार्यक्रम के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान की पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं है। बातचीत की जानी चाहिए, पर बोलते हुए कहा कि सिद्धारमैया की उम्र बहुत हो गई है और इस उम्र के लोग इस तरह की बहकी-बहकी बात करते हैं।
भोपाल में हुए लव जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह षडयंत्र लंबे समय से भोपाल में चल रहा है। भोपाल में रोजाना कोई हिंदू लड़की मुस्लिम की शिकार हो रही है। इसलिए मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। मैं वहां के जनप्रतिनिधियों से कह रहा हूं कि वे नेतागिरी के साथ समाज में लव जिहाद का जहर कौन फैला रहा है? इसकी भी चिंता करें।
‘हमारी ताकत का अंदाजा अभी पाकिस्तान को नहीं’
पाकिस्तान से युद्ध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी ताकत का अंदाजा अभी पाकिस्तान को नहीं है। इसलिए वो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। युद्ध होगा तो 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान साफ हो सकता है। 24 घंटे में उसका नक्शा मिट जाएगा। यह हमारी क्षमता है। बड़ी-बड़ी बात करने वाले कौनसी कब्र में होंगे यह ढूंढना होगा।
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह छोटी बुद्धि के हैं। जाति हिंदू और मुस्लिम दोनों की पूछी जाएगी। मुस्लिम सिर्फ मुस्लिम नाम से नहीं जाना जाएगा। पठान कौन है? अंसारी कौन है?, लोहार कौन है?, सुतार कौन है?। 40 जातियां है मुस्लिम समाज में। इसलिए जातिगत गणना सभी की होगी।
आंगनवाड़ी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल की वजह से हर 5 में से एक बच्चे को चश्मा लगा हुआ है। पहले यह अनुपात 50 में से एक का था। इसलिए हम चाहते हैं कि बच्चे आंगनवाड़ी में आएं और खेलकूद पर ध्यान दें।
आंगनवाड़ियों को दिए आधुनिक संसाधन
कार्यक्रम में विधानसभा-1 के सभी 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के शारीरिक और शैक्षणिक विकास के साथ उनके मनोरंजन के लिए जरूरी सामग्री प्रदान की गई। आवश्यक सामग्री के तहत 200 बत्तीस इंच के स्मार्ट टीवी, 200 बच्चों का वजन नापने की मशीन, 200 बच्चों की लंबाई नापने की मशीन, 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुर्सी और टेबल, प्रत्येक आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए भोजन के 20 सेट, जिसमें थाली, कटोरी, चम्मच और गिलास शामिल हैं।
200 दीवार घड़ी, 50 हजार स्केवयर फीट कबड्डी और कुश्ती के लिए मैट आदि प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक निधि से 17 पानी के टैंकर भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन विधायक कार्यालय, किला मैदान रोड जोन 01 के सामने किया गया था।