Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर के गजासीन शनिधाम में फाग उत्सव: 250 किलो गुलाब और...

इंदौर के गजासीन शनिधाम में फाग उत्सव: 250 किलो गुलाब और गुलाल से खेली होली, भजनों पर झूमे भक्त – Indore News



इंदौर के उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम में शनिवार को फाग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर शनि उपासक दादूजी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक श्रीधर झरकर (छोटे पागल बाबा) ने फाग गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘मीठे रस

.

धाम के राम मूंदड़ा के अनुसार, कार्यक्रम में गुलाब की पंखुड़ियां और इत्र के साथ गुलाल-अबीर का प्रयोग किया गया। भक्तों को ड्राई फ्रूट की ठंडाई का वितरण भी किया गया। भक्तगण लगातार तीन घंटे तक भजनों पर नृत्य करते रहे।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा, पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा, पार्षद कंचन गिदवानी, मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, मंडल अध्यक्ष गौरव तिवारी, मंडल अध्यक्ष इंदू श्रीवास्तव, बीजेपी नेता रानू अग्निहोत्री, पूर्व पार्षद राजेश चौहान, बीजेपी नेता गुलशन यादव, कांग्रेस नेता सुनील पाल, मुकेश यादव, सचिन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत नवीन मंडलोई, प्रज्ज्वल मालवीय, नानेश तायड़े, संदीप अंबेकर, सुमित बालानी, उमेश सोनी ने किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular