बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है। नए वित्त वर्ष में यह दुकान नहीं हटाई गई, तो आंदोलन की चेतावनी दी है। जावरा कंपाउंड में भाजपा कार्यालय के पास स्थित इस शराब दुकान का संचालन एक मार्केट में किया जाता
.
अब यह मामला फिर से गर्मा गया है। भाजपा की शहर इकाई के नए अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि 1 अप्रैल से जावरा कंपाउंड स्थित शराब दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
इस संबंध में मिश्रा और कलेक्टर के बीच चर्चा भी हो चुकी है। साथ ही, मिश्रा ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रशासन ने इस दुकान को नहीं हटाया, तो आंदोलन किया जाएगा। बताया जाता है कि रात के समय शराब खरीदने वाले कई लोग समीप स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के आसपास बैठकर शराब का सेवन करते हैं, जिससे माहौल खराब होता है।
पार्षद मनीष शर्मा ने दी 7 दिन की चेतावनी
महापौर परिषद के सदस्य और वार्ड 64 के पार्षद मनीष शर्मा मामा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तीन इमली चौराहा और साजन नगर में संचालित शराब दुकानों को हटाने की मांग की है। मनीष मामा के अनुसार, तीन इमली चौराहा और आसपास की कॉलोनियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चे रोजाना आते-जाते हैं। लेकिन शराब दुकानों के बाहर सड़क पर ही खुलेआम शराब पी जाती है, जिससे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं।
इसके अलावा, शराब लेने आने वाले लोग सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। मनीष मामा ने बताया कि, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखकर हालात से अवगत कराया गया है। अगर 7 दिन के भीतर दुकानें नहीं हटाई गईं, तो आंदोलन किया जाएगा।