Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर के बाल संरक्षण आश्रम के बच्चों ने मनाई होली: उपहार...

इंदौर के बाल संरक्षण आश्रम के बच्चों ने मनाई होली: उपहार में दी गई पिचकारी, खाने-पीने की चीजें, रंग-गुलाल से मनाई खुशियां – Indore News



राजकीय बाल संरक्षण आश्रम में बच्चों ने मनाई होली

इंदौर में छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम के बच्चों ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया। संस्था ‘एक पहल’ ने 42 साल पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए आश्रम के 40 बच्चों को होली की सौगात दी।

.

मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि आश्रम के बच्चों को होली का त्योहार उमंग और उल्लास से मनाने में मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। विशेष अतिथि रामस्वरूप मूंदड़ा ने बच्चों को परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि उन्हें होली की खुशियों से वंचित नहीं रहना चाहिए।

संस्था ने बच्चों को पिचकारी, रंग-गुलाल, होली टोपी के साथ सेवफल, संतरे और केले भेंट किए। इंद्रकुमार सेठी और बच्छराज भाटी ने बच्चों को यह उपहार दिए।

संस्था सचिव बुरहानुद्दीन शकरुवाला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा ने बताया कि संस्था पिछले 42 वर्षों से यह आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में हंसराज भाटी, ओ.पी. यादव, अजय राठौर, ललित बाहेती और विनय मुंशी भी मौजूद थे।

समारोह में पूर्णिमा भाटी, मनार्थ यादव, चांदनी मालवीय, आशीष भाटी, प्रियंश, अनन्या और प्रिंसी मौली ने होली के गीत प्रस्तुत किए। ओ.पी. यादव और विनय मुंशी ने अतिथियों का स्वागत किया। हंसराज भाटी नानू ने आभार व्यक्त किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular