भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है।
कनाडिया बाइपास स्थित भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट पर बुधवार को नगर निगम की टीम पहुंच गई। टीम ने इसे सील करने के साथ ही एक लाख रुपए का स्पॉट फाइन भी किया। दरअसल, आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर स्वच्छता के अंतर्गत गंदगी करने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई लगात
.
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को स्थानीय स्तर पर शिकायत मिली थी कि इस रिसॉर्ट के बैकयार्ड में बड़ी मात्रा में गंदगी है। अपर आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सीएसआई शैलेश पाल, एआरओ मयंक जैन ,सहायक सीएसआई नदीम खान स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया गया कि रिसॉर्ट में निगम द्वारा नियमित कचरा गाड़ी भेजने पर भी पूरा कचरा नहीं डाला जा रहा एवं गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग नहीं किया जा रहा है।
भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट में न केवल कचरा प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि उपयोगी कचरे का भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमानुसार सही तरीके से नहीं निपटाया जा रहा है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए निगम ने न केवल रिसॉर्ट को सील किया, बल्कि एक लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया। हालांकि स्पॉट फाइन के बाद रिसोर्ट को खोल दिया गया।