Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर के वेंकटेश अय्यर KKR के उपकप्तान बने: रजत पाटीदार RCB...

इंदौर के वेंकटेश अय्यर KKR के उपकप्तान बने: रजत पाटीदार RCB के कप्तान; IPL के 18वें सीजन में खेल रहे इंदौर के 3 खिलाड़ी – Indore News


IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर अय्यर ने पत्नी को लकी चार्म बताया था।

रजत पाटीदार के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इंदौर के वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का उपकप्तान बनाया गया है। इस संबंध में टीम ने सोमवार को ऐलान किया। इस टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया है।

.

मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में बिके वेंकटेश अय्यर इस बार आईपीएल सीजन (18वें) के दूसरे सबसे महंगे और केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पहले दिन से ही कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं थीं। केकेआर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 के सीजन में चैंपियन बनी थी, उन्हें इस बार ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।

इस IPL सीजन ऐसी रहेगी केकेआर टीम

  • अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
  • वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान)
  • अन्य खिलाड़ी
  • सुनील नरेन रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

इंदौर के तीन खिलाड़ी आईपीएल में

आईपीएल के 18वें सीजन में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर के अलावा तीसरे खिलाड़ी आवेश खान हैं। वे इस बार लखनऊ से खेलेंगे। तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 16 मैचों में 19 विकट लिए थे।

अजिंक्य KKR के 9वें कप्तान

अंजिक्य रहाणे KKR के 9वें कप्तान होंगे। उनसे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस, दिनेश कार्तिक, ऑएन मॉर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। 8 पिछले कप्तानों में 2 ही प्लेयर टीम को ट्रॉफी जिता सके हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में खिताब जीता। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2024 में टीम को चैंपियन बनवाया।

बता दें, अजिंक्य की कप्तानी में महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, जबकि मप्र की टीम इसमें उपविजेता रही थी। तब मप्र टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे। रजत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्यप्रदेश के कप्तान रहे हैं। रणजी टीम मप्र के कप्तान इंदौर के रजत पाटीदार थे, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) का कप्तान बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर अय्यर पत्नी को लकी चार्म मानते हैं

आईपीएल में सिलेक्ट होने के बाद दैनिक भास्कर ने वेंकटेश अय्यर से बातचीत की। उन्होंने पत्नी को लकी चार्म बताया, साथ ही भविष्य में आईपीएल टीम की कप्तानी की इच्छा भी जताई। उनके परिवार में मां ऊषा नर्स और पत्नी श्रुति फैशन डिजाइनर हैं। पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। कप्तानी को लेकर अय्यर ने क्या कहा, यहां पढ़िए…

इंदौर के रजत पाटीदार बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान:विराट कोहली ने भी किया सपोर्ट

मध्यप्रदेश के इंदौर के युवा क्रिकेटर रजत पाटीदार (31 साल) को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना कप्तान घोषित किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरसीबी के ऑफिशियल अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई। अब तक फाफ डु प्लेसिस इस टीम की कप्तानी कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular