इंदौर के एक व्यापारी के साथ 28 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है।
.
संगम नगर में रहने वाले अजय पिता राधाकिशन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने सत्या पाणीग्राही और निलेश डाबरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। अजय ने पुलिस को बताया कि मेसर्स सिल्वेलाइन पावर स्टेशन प्रा.लि. पालगर और डिस्ट्रिक्ट सेंटर भुवनेश्वर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का व्यापार करने का एग्रीमेंट 2023 में किया था।
28 लाख में मिली डिफेक्टिव गाड़ियां
कंपनी को 28 लाख 48 हजार से ज्यादा की राशि दी थी, कंपनी से किए एग्रीमेंट के मुताबिक मुझे इलेक्ट्रिक गाड़ियां दी जाना थी, लेकिन उन्होंने डिफेक्टिव पीस दे दिए। इसके बाद कंपनी को नोटिस दिया, तो उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बदलने का कहा। उन्होंने कहा कि उनके पास नया स्टाक आया है। हम पुरानी 19 गाड़ियां लेकर नया ऑर्डर बना देते है। हम आपको 40 गाड़ियां नई भेज देंगे। इस पर अजय ने कंपनी को 40 नई गाड़ियों का ऑर्डर दे दिया। इसके बाद वे दिल्ली के पास सोनीपत में गए और वहां गाड़ियां पसंद की और डिफरेंस अमाउंट कंपनी के बैंक खाते में जमा कर दिया।
इसके बाद वे कंपनी के डायरेक्टर्स सत्या पाणीग्राही और नीलेश डाबरे से कई बार मिले, उन्होंने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। इस तरह उन्होंने 28 लाख की धोखाधड़ी मेरे साथ की। इसके बाद इस मामले की शिकायत उन्होंने मल्हारगंज थाने में की है। अजय का आरोप है कि आरोपियों ने दूसरे लोगों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की है। इधर, पुलिस ने भी काफी वक्त बाद मामले में केस दर्ज किया है।