मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इंदौर के सियागंज में एक विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। सियागंज किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस भंडारे की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि यहां व्यापारियों ने स्वयं श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।
.
महावीर चौक पर आयोजित इस भंडारे में करीब 12,000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। मध्य प्रदेश में अपनी तरह का यह भंडारा पिछले 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष मेन्यू तैयार किया गया था, जिसमें तीन प्रकार की मिठाइयां, दो तरह की सब्जियां, राम भाजी, पूरी और रेवड़ी शामिल थी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारी
भजन संध्या के साथ आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण पेश किया। व्यापारियों द्वारा स्वयं सेवा करने की यह अनोखी परंपरा समाज में बराबरी और एकता का संदेश देती है। यह भंडारा न केवल इंदौर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां व्यापारी खुद भोजन परोसने की सेवा करते हैं।
बेज लगाकर किया स्वागत
संगठन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल पिछले दो माह से इस भंडारी की तैयारी में अपनी टीम के साथ लगे थे सुबह 11 से शाम 4 बजे तक निरंतर भोजन प्रसादी बिठाकर परोसी गई। इस भंडारे में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, किशोर बदलनी, महामंत्री प्रीतपाल टोंगिया, रजत बैंड़िया, प्रदीप मिश्रा मुन्ना, अशोक पिंकी, वासुदेव चेलानी, संजय वरलानी, कमल छतरी, सुजीत सावलानी एवं समस्त संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष मौजूद थे। दलाल संगठन से मनीष बिसानी, यशपाल कुंदवानी, निकेश तालरेजा, प्रदीप खली और दलाल संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। आगाज ग्रुप ने भी अपनी सेवाएं दी, जिसमें भारत गन्नू और उनके साथी शामिल थे। संचालन नईम पालवाला ने किया। सेंट्रल कोतवाली के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का योगदान रहा।
सभी को बेज लगाया गया।
संचालन करते नईम पालवाला। साथ में हैं एसोसिएशन के पदाधिकारी
भजनों की प्रस्तुति भी हुई।