स्व. माणिक वर्मा
अखिल हिंदी साहित्य सभा (अहिसास) अमरावती की इंदौर शाखा द्वारा 28 सितंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम होगा। हास्य व्यंग्य कवि स्व. माणिक वर्मा को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि इंदौर में काव्य पाठ करेंगे।
.
हिंदी कवि, लेखक, साहित्यकारो के एक दिवसीय अधिवेशन संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी के आतिथ्य में होगा। द्वितीय सत्र में शाम 3 बजे से 6बजे तक हास्य कवि स्व. माणिक वर्मा को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी होंगे। विशेष अतिथि राजकुमार वर्मा न्यायाधीश, अनीश मलिक, प्रतिभा यादव, धीरज गर्ग, कैप्टन विनायक देवघर, शीला डोंगरे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरावती होंगे। अध्यक्षता कवि प्रो. राजीव शर्मा करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बनवारीलाल जाजोरिया ने बताया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि डॉ. रामस्वरूप शाहू मुंबई, डॉ. रमेशचंद्र चांगेसिया प्रभात उज्जैन, कुमार अशोक बनारस, विनोद नागर, रमेश कुमार वाजपेई भोपाल, के.बी. मंसारे खरगोन, पूजा राज छिंदवाड़ा, रामआसरे गोयल, विजय अहसास हापुड़, देवेन्द्र दास बालोद, रशीद अहमद शेख, सुनील वर्मा मुसाफिर, महेंद्र शर्मा, अनुराग खरे, हर्षवर्धन दीक्षित, सुरभि शुक्ला, कविता चौहान इंदौर, शिव चौहान शिव रतलाम, के.पी. एस. गुरु चौहान सांवेर काव्य पाठ करेंगे। के.बी. मंसारे, डॉ. स्वाति सिह, शोभारानी तिवारी, दिनेश दवे, राजकुमार हांडा, डॉ. राजेन्द्र खरे, शिशिर देसाई, हरीश दुबे भी सहभागी होंगे।