Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में आज और कल तेज धूप वाला मौसम: अनंत चतुर्दशी...

इंदौर में आज और कल तेज धूप वाला मौसम: अनंत चतुर्दशी पर कहीं-कहीं रिमझिम के आसार; दिन का पारा 2 डिग्री बढ़ा, रात का गिरा – Indore News



इंदौर में रविवार को सुबह से मौसम साफ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो दिन तेज धूप वाला मौसम ही रहेगा। 18 सितम्बर को एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे मालवा निमाड़ के कई हिस्से भीगेंगे। इंदौर 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के दिन कहीं-कहीं सिफ क

.

दरअसल अभी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। यह आगे बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान यह मध्य प्रदेश में छा जाएगा। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है लेकिन इंदौर में इसका असर नहीं है। इंदौर में एक हफ्ते में 10 मिमी भी बारिश नहीं हुई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. आनंद हर्षाना (एग्रीकल्चर कॉलेज, इंदौर) ने बताया कि अभी दो-तीन दिन हल्की बारिश के आसार भी कम ही है। कहीं-कहीं रिमझिम हो सकती है।

एक हफ्ते का मौसम

तारीखदिन का तापमानरात का तापमानबारिश
8 सितम्बर30.3 (0)22.2 (+1)0.4 मिमी
9 सितम्बर29.6 (0)22.8 (+1)0.2 मिमी
10 सितम्बर29.2 (-1)22.6 (+1)3.2 मिमी
11 सितम्बर26.6 (-3)22.8 (+2)0.6 मिमी
12 सितम्बर27.9 (-2)22.2 (+1)
13 सितम्बर28.6 (-2)22.8 (-1)
14 सितम्बर30.4 (0)20.1 (-1)0.1 मिमी

इसके पूर्व गुरुवार और शुक्रवार को बारिश नहीं हुई थी। शुक्रवार को दिन का तापमान 28.6 (-2) डिग्री और रात का तापमान 22.8 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को शाम तक मौसम साफ रहा। फिर कई स्थानों पर कुछेक मिनट हल्की बारिश हुई। इस दौरान सिर्फ 0.1 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड की गई। इस दौरान दिन का तापमान 2 डिग्री बढ़कर 30.4 (0) डिग्री और रात का तापमान 20. (-1) डिग्री सेल्सियस रहा। इस सीजन की अब तक 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि औसत कोटा 36 इंच का है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular