इंदौर रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (इरवा) क्रिकेट लीग का खिताब सुपर किंग्स टीम ने जीत लिया है। कप्तान पीयूष भंडारी की अगुवाई में टीम ने फाइनल में रवि नीमा की कप्तानी वाली वारियर्स टीम को हराया।
.
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनिश टेगे को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता टीम के कप्तान पीयूष भंडारी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। करण मंगवानी ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अपने नाम किया।
सांसद लालवानी ने सौंपी ट्रॉफी
सांसद शंकर लालवानी ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आयोजन समिति के अरविंद गुप्ता भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में संगठन की कई टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंची। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।